Somvar Katha Shiva Parvati- सोमवार भगवान शिव व्रत कथा

Somvar Katha

एक बार की बात है एक शहर में एक साहूकार रहता था । उनके घर में पैसों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी, जिससे वे बहुत दुखी रहते थे । पुत्र प्राप्ति के लिए वे प्रत्येक सोमवार का व्रत रखते थे और शिव मंदिर में जाकर पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और पार्वती जी की पूजा करते थे ।

उनकी भक्ति देखकर एक दिन माता पार्वती प्रसन्न हुई और उन्होंने भगवान शिव से उस साहूकार की इच्छा पूरी करने का अनुरोध किया । पार्वती की इच्छा सुनकर, भगवान शिव ने कहा कि’ हे पार्वती, इस दुनिया में हर प्राणी को उसके कर्मों का फल मिलता है और उसके भाग्य में जो कुछ भी है उसे भुगतना पड़ता है ।’ लेकिन पार्वती जी ने साहूकार की भक्ति का सम्मान करने के लिए उसकी इच्छाओं को पूरा करने की इच्छा व्यक्त की ।

माता पार्वती के अनुरोध पर शिव ने साहूकार को पुत्र प्राप्त करने का वरदान दिया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उसके बच्चे की उम्र केवल बारह वर्ष होगी । साहूकार माता पार्वती और भगवान शिव की बातचीत सुन रहा था । वह इससे न तो खुश था और न ही दुखी । वह पहले की तरह शिव की पूजा करता रहा । कुछ समय बाद साहूकार के एक पुत्र का जन्म हुआ । जब बालक ग्यारह वर्ष का हुआ तो उसे पढ़ने के लिए काशी भेज दिया गया ।

साहूकार ने बेटे के मामा को बुलाकर ढेर सारा पैसा दिया और कहा कि वह इस बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने के लिए काशी ले जाए और रास्ते में यज्ञ करे । जहां कहीं भी यज्ञ किया जाता है, वहां ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा दी जाती है । इसी प्रकार दोनों चाचा- भतीजे यज्ञ करके और ब्राह्मणों को दान- दक्षिणा देकर काशी की ओर चले गए ।

रात के समय एक नगर था जहाँ नगर के राजा की पुत्री का विवाह हुआ था । लेकिन जिस राजकुमार से वह शादी करने वाली थी, वह अंधी थी । राजकुमार ने इस तथ्य को छिपाने की एक योजना के बारे में सोचा कि उसके बेटे की एक आंख नहीं है । साहूकार के बेटे को देखकर उसके मन में एक विचार आया । उसने सोचा क्यों न इस लड़के को दूल्हा बना कर राजकुमारी से शादी करा दी जाए । शादी के बाद, मैं इसे पैसे के साथ भेज दूंगा और राजकुमारी को अपने शहर ले जाऊंगा ।

लड़के की शादी दूल्हे के कपड़े पहन कर राजकुमारी से कर दी गई । लेकिन साहूकार का बेटा ईमानदार था । उसे यह उचित नहीं लगा । मौका पाकर उसने राजकुमारी की चुन्नी के किनारे पर लिखा कि’ तुम्हारी शादी तो मुझसे हो गई है, लेकिन जिस राजकुमार के साथ तुम्हें भेजा जाएगा, वह आंख का कान है । मैं काशी पढ़ने जा रहा हूँ । राजकुमारी ने जब चुन्नी पर लिखी बातें पढ़ीं तो उसने यह बात अपने माता- पिता को बताई । राजा ने अपनी बेटी को विदा नहीं किया, जिससे बारात वापस चली गई ।

उधर साहूकार का लड़का और उसके मामा काशी पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने यज्ञ किया । जिस दिन बालक 12 वर्ष का हुआ उस दिन यज्ञ हुआ । लड़के ने अपने मामा से कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है । मम्मा ने कहा कि तुम अंदर जाकर सो जाओ । शिव के वरदान के अनुसार थोड़े ही समय में उस बालक का प्राण निकल गया ।

मृत भतीजे को देख उसके मामा विलाप करने लगे । संयोग से भगवान शिव और माता पार्वती उसी समय वहां से जा रहे थे । पार्वती ने भगवान से कहा- स्वामी, मैं इसके रोने की आवाज को सहन नहीं कर सकता । आपको इस व्यक्ति की पीड़ा को दूर करना चाहिए । जब शिव मृत बालक के पास गए तो उन्होंने कहा कि यह उसी साहूकार का पुत्र है, जिसे मैंने 12 वर्ष की आयु का वरदान दिया था । अब इसकी उम्र हो गई है । लेकिन माता पार्वती ने कहा, हे महादेव, कृपया इस बच्चे को और उम्र दें, नहीं तो इसके माता- पिता भी इसके अलग होने के कारण तड़प- तड़प कर मर जाएंगे ।

माता पार्वती के अनुरोध पर भगवान शिव ने बालक को जीवित रहने का वरदान दिया । शिव की कृपा से बालक जीवित हो गया । लड़का अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने मामा के साथ अपने शहर चला गया । दोनों उसी शहर पहुंचे जहां उनकी शादी हुई थी । उस नगर में यज्ञ का भी आयोजन किया । लड़के के ससुर ने उसे पहचान लिया और महल में ले जाकर उसकी देखभाल की और अपनी बेटी को विदा किया ।

यहां साहूकार और उसकी पत्नी भूखे- प्यासे अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे । उसने कसम खाई थी कि अगर उसे अपने बेटे की मौत की खबर मिली तो वह भी अपनी जान दे देगा, लेकिन अपने बेटे के जीवित रहने की खबर पाकर वह बहुत खुश हुआ । उसी रात भगवान शिव ने व्यापारी के सपने में आकर कहा- हे श्रेष्ठी, मैंने सोमवार का व्रत करके और व्रत कथा सुनकर प्रसन्न होकर आपके पुत्र को लंबी आयु दी है ।

इसी प्रकार जो कोई भी सोमवार का व्रत रखता है या कथा को सुन और पढ़ता है, उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं ।

After Somvar Katha, You may read also : – हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa)